हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को बढ़ाते हुए मक़बूज़ा फिलिस्तीन में ज़ायोनी सैन्य अड्डे पर विध्वंसक ड्रोन से हमले किये जिसमे कम से कम 2 ज़ायोनी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हार्फ़िश शहर पर आत्मघाती ड्रोन हमले के नतीजे में ज़ायोनी शासन के 2 सैनिक मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। ज़ायोनी मीडिया ने अस्पताल के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि 20 घायलों में से पांच लोगों की स्थिति गंभीर है।
ज़ायोनी सूत्रों का कहना है कि घायलों को निकटतम चिकित्सा केंद्र तक पहुँचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। खास बात यह है कि हिज़्बुल्लाह ने यह हमले करते हुए इस्राईल के सभी सुरक्षा उपायों को नकारा कर दिया। ज़ायोनी सेना का कहना है कि वह इस बात की जांच करेंगे कि इस हमले के समय खतरे के सायरन क्यों नहीं बजे।