ग़ज़्ज़ा में 8 महीने से इस्राईल की ओर से फिलिस्तीनी जनता का जनसंहार जारी है। इस्राईल की बमबारी और क़त्ले आम से बच जाने वाले फिलिस्तीनी नागरिको, विशेष कर बच्चों पर भुखमरी क़हर बन कर टूट रही है।
इस क्षेत्र में दिन प्रतिदन बढ़ते ज़ायोनी शासन के अपराधों का ब्यौरा देते हुए ग़ज़्ज़ा सरकार ने कहा है कि ज़ायोनी हमलों के कारण उपजे संकट और भुखमरी से अब तक 30 से अधिक फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो चुकी है।
इस बयान में कहा गया है कि ज़ायोनी शासन ग़ज़्ज़ा के मध्य क्षेत्रों में अब भी लगातरा मिसाइल बरसा रहा है और इन बर्बर हमलों को सही ठहराने के लिए दावा करता है कि प्रतिरोध बल इस क्षेत्र में मौजूद हैं।