हमास की दो टूक, किसी भी क़ीमत पर हथियार नहीं डालेंगे

Rate this item
(0 votes)
हमास की दो टूक, किसी भी क़ीमत पर हथियार नहीं डालेंगे

फिलिस्तीन की आज़ादी के लिए सशस्त्र आंदोलन हमास के ग़ज़्ज़ा प्रमुख याह्या अल सिनवार ने वार्ताकार टीम के माध्यम से साफ़ शब्दों में कहा है कि स्थायी संघर्ष विराम के अलावा हम किसी भी स्थिति में संघर्ष रोके जाने के पक्ष में नहीं हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में हमास के नेता ने अरब वार्ताकारों को सूचित किया है कि वह बाइडन के प्रस्ताव को तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि "इस्राईल" स्थायी युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध न हो।

सिनवार ने अपने छोटे से संदेश में स्पष्ट रूप से कहा है  कि जब तक यहाँ स्थायी युद्ध विराम न हो, तब तक न तो हमास सशत्र संघर्ष का रास्ता छोड़ेगा और न ही इस्राईल के साथ किसी शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।

 

Read 57 times