११वां राष्ट्रपति चुनाव, ईरानी राष्ट्र की महाविजय

Rate this item
(0 votes)

११वां राष्ट्रपति चुनाव, ईरानी राष्ट्र की महाविजयतेहरान में जुमा की नमाज में आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हदी किरमानी ने ईरान के ग्यारहवें राष्ट्रपति चुनाव को ईरानी राष्ट्र की महान सफलता कहा है।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हदी किरमानी की इमामत में अदा की गई जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया। उन्होंने राजनीतिक कारनामा करने के संबंध में वरिष्ठ नेतृत्व पर विश्वास रखने वाले ईरानी राष्ट्र को सराहते हुए कहा कि यह कारनामा राष्ट्रपति चुनाव में सार्वजनिक भागीदारी द्वारा वास्तव में वरिष्ठ नेतृत्व की पुकार के उत्तर में किया गया है।

आयतुल्लाह मोवह्हदी किरमानी ने जोर देकर कहा कि चौदह जून दो हजार तेरह की राजनीतिक उपलब्धि के कारण एक बार फिर ईरानी राष्ट्र को जीत और इस्लामी क्रांति के दुश्मनों को हार हुई।

उन्होंने ईरानी राष्ट्र का अध्यक्ष चुने जाने पर डॉ. हसन रूहानी को बधाई देते हुए उन्हें इस्लामी क्रांति की सफलता से पहले और बाद में ईरान का एक सफल व दूरदर्शी नेता कहा है। आयतुल्लाह मोवह्हदी किरमानी ने युवाओं और खिलाड़ियों सहित ईरानी राष्ट्र को वर्ष २०१४ में ब्राजील में होने वाले फुटबाल विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच में दक्षिण कोरिया में होने वाले मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर ईरान की जीत की बधाई भी दी। आयतुल्लाह मोवह्हदी किरमानी ने इस बात का वर्णन करते हुए कि १२वें इमाम के प्रकट होने के समय अत्याचार अपनी चरम पर पहुंच जाएगा कहा कि आज बहरैन और सीरिया सहित विश्व के विभिन्न भागों में जो अत्याचार किया जा रहा है उसके कारण निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि पीड़ितों पर अत्याचार, एक महान विजय के निकट होने का चिन्ह है।

Read 1380 times