अफगानिस्तान के संकट का सैनिक समाधान नहीं

Rate this item
(0 votes)

अफगानिस्तान के संकट का सैनिक समाधान नहींविदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने क़तर में तालिबान के कार्यालय के उद्घाटन के बारे में कहा है कि तेहरान का सदैव यह मानना रहा है कि अफगानिस्तान के संकट का सैनिक समाधान नहीं है और इस संकट को केवल वार्ता द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा है कि ईरान अफगान राष्ट्र के हितों के दायरे में सरकार विरोधी गुटों से वार्ता का समर्थन करता है और उसका मानना है कि अफगान राष्ट्र को अपने देश में शांति वार्ता के लिए किसी अभिभावक की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे विचार में जिस प्रकार से अफगानिस्तान में सैन्य हस्तक्षेप से समस्या का समाधान नहीं हुआ है उसी प्रकार से अफगान जनता के प्रतिनिधियों की उपस्थिति के बिना और इस देश के राष्ट्रीय हितों की अनदेखी के साथ थोपी गयी वार्ता भी प्रभावी सिद्ध नहीं होगी। याद रहे अमरीका के समर्थन से पिछले मंगलवार को कत़र में तालिबान का कार्यालय खुल गया।

Read 1364 times