इराक़ में जारी हिंसा गृहयुद्ध में परिवर्तित नहीं होगी

Rate this item
(0 votes)

इराक़ में जारी हिंसा गृहयुद्ध में परिवर्तित नहीं होगीइराक़ के विदेशमंत्री ने कहा है कि वर्ष २००८ से जारी हिंसा इस देश के गृहयुद्ध में परिवर्तित नहीं होगी। समाचार एजेन्सी एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार होशियार ज़िबारी ने कहा कि जो हिंसा वर्ष २००८ से जारी है और उससे देश को काफी आघात पहुंचा है वह गृहयुद्ध में परिवर्तित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इराक क्षेत्र के दूसरे देशों की अपेक्षा बेहतर ढंग से संकटों का सामना कर सका है और इराक़ न केवल विघटित नहीं हो रहा है बल्कि इस देश का संकट नियंत्रण योग्य है।

Read 1437 times