ईरान के इंटेलिजेन्स मंत्रालय ने एक बयान जारी करके देश के चार प्रांतों में दाइश के 14 आतंकवादियों की गिरफ़्तारी की सूचना दी है।
ईरान के इंटेलिजेन्स मंत्रालय ने अपने बयान में एलान किया है कि अदालत के आदेश से (दाइश ख़ुरासान) नामक अमेरिकी- ज़ायोनी आतंकवादी गुट के 14 तत्वों की पहचान करके गिरफ़्तार कर लिया गया है।
ईरान के इंटेलिजेन्स के बयान के अनुसार 14 आतंकवादियों में से दाइश के सात आतंकवादियों को फ़ार्स प्रांत में और सात अन्य को तेहरान, अलबुर्ज़ और ख़ुज़िस्तान प्रांतों में गिरफ़्तार किया गया है।
आतंकवादी गुट दाइश ने 2011 में कुछ देशों के संदिग्ध समर्थन से पश्चिम एशिया, इराक़ और सीरिया में अपने अस्तित्व का एलान किया। इस गुट के अस्तित्व में लाने का लक्ष्य ज़ायोनी सरकार के विरोधी देशों की सामाजिक और राष्ट्रीय व्यवस्था में अराजकता फ़ैलाना था।
इस आतंकवादी गुट ने स्वयं का परिचय इस्लाम के प्रतिनिधि के रूप में कराया है और इस्लाम के प्रतिनिधि के नाम पर उसने बहुत से मुसलमानों की हत्या की है और बहुत से मुसलमानों की एतिहासिक धरोहरों को तबाह कर दिया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान, इराक़ी और सीरियाई सरकार की आधिकारिकारिक मांग पर आतंकवाद से मुक़ाबले में इन देशों की मदद कर और सैनिक परामर्श दे रही है और अंत में वर्ष 2017 में ईरान की सिपाहे पासदारान फ़ोर्स के क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी और प्रतिरोध के जियालों के संघर्ष से दाइश की सरकार का अंत व सफ़ाया हो गया और इसके बाद से हर कुछ समय पर दाइश के बचे- खुचे तत्व आतंकवादी कार्यवाहियां करते रहते हैं।