ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक़्फ़ संशोधन बिल को गलत बताते हुए इसका कड़ा विरोध करने का फैसला किया है। AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने वक्फ बिल को लेकर कहा है कि वह हर हाल में इस बिल का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़े, तो वो ऐसा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रोग्राम में बोलते हुए सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि सरकार का मकसद बोर्ड के अधिकार को कम करना है। उन्होंने दावा किया कि वक्फ जायदाद पर बड़े पैमाने पर कब्जा किया गया है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि "हमारे लिए यह मौत और जिंदगी का मामला है और हम इसे हर हाल में रोक के रहेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मुसलमान जेल को इस तरह भर देंगे कि सरकार के पास बंदियों को रखने के लिए जगह नहीं बचेगी। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।