ग़ज़्ज़ा में जनसंहार जारी, ज़ायोनी सेना ने 45 लोगों की हत्या की

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में जनसंहार जारी, ज़ायोनी सेना ने 45 लोगों की हत्या की

फिलिस्तीन में लगभग एक साल से अधिक समय से ज़ायोनी सेना की ओर से आम फिलिस्तीनी नागरिकों का जनसंहार जारी है।  अब तक 45 हज़ार से अधिक बेगुनाह लोग ज़ायोनी सेना के हाथों मारे जा चुके हैं। उत्तरी ग़ज़्ज़ा की रिहायशी इमारतों पर बम बरसाते हुए एक बार फिर अवैध राष्ट्र इस्राईल ने 45 लोगों की जान ले ली है।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा में नागरिक इमारतों को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिसमें 45 नागरिकों की जान चली गई और कई मलबे के नीचे दफन हो गए।  पिछले एक साल से ग़ज़्ज़ा में मानवीय संकट अपने चरम पर पहुँच चुका है लेकिन अवैध राष्ट्र इस्राईल के बर्बर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 

  

Read 52 times