ईरान पर इस्राईल के आतंकी हमलों के बाद पूरी दुनिया की नज़र ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई के बयान पर टिकी थी। ईरान पर हुए आतंकी हमले के बाद सभी को ईरान के सुप्रीम लीडर बयान का इंतजार था। रविवार सुबह हमले में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों से मिलने के बाद सुप्रीम लीडर ने हमले के बारे में कहा कि इस आतंकी हमले को न तो बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाना चाहिए और न ही इसे कम करके आंकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अवैध राष्ट्र ने हमारी शक्ति का गलत आंकलन किया है। ज़िम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वह ऐसा उपाय करें कि अवैध राष्ट्र को हमारी शक्ति अच्छी तरह अहसास हो जाए।
उन्होंने कहाकि ईरान स्थिति का गंभीरता से आंकलन कर रहा है। ग़ज़्ज़ा और लेबनान को ईरानी समर्थन को जारी रखने की बात कहते हुए सुप्रीम लीडर ने यहाँ जारी ज़ायोनी सेना के अभियान और फिलिस्तीन जनता के जनसंहार को रोकने के प्रयासों पर भी जोर दिया।