कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की राष्ट्रपति से भेंट

Rate this item
(0 votes)

कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की राष्ट्रपति से भेंटपाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल हल्क़ी और क्यूबा के उपराष्ट्रपति रेकार्ड केबरी सास सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी से भेंटवार्ता की है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी डाक्टर हसन रूहानी से भेंट करने वाले पहले विदेशी नेता थे। इस भेंटवार्ता में दोनों देशों के नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि तेहरान- इस्लामाबाद के मध्य संबंधों में और अधिक विस्तार होगा। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि ईरान की जनता में पाकिस्तानी जनता के लिए विशेष प्रेम और दिली लगाव पाया जाता है और इसका मुख्य कारण दोनों देशों के बीच पाये जाने वाले प्राचीन ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व नैतिक संबंध हैं।

उन्होंने यह बात बल देकर कहा कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइप लाईन योजना के पूरा होने से दोनों देशों के मध्य सहयोग और आर्थिक संबंधों में और अधिक विस्तार होगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि यह गैस परियोजना पूरी होगी। सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल हल्क़ी ने राष्ट्रपति से भेंट की जिसमें सीरिया की ताज़ा स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आशा व्यक्त की कि सीरिया की सरकार, जनता और सेना एकजुट होकर संकट पर नियंत्रण पाने सफल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ईरान आरंभ से ही सीरिया का मित्र और समर्थक देश रहा है और भविष्य में भी रहेगा। क्यूबा के उपराष्ट्रपति से भेंट में राष्ट्रपति का कहना था कि लैटिन अमरीकी देशों के साथ संबंधों को विस्तृत करना ईरान के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है और क्यूबा उनमें सर्वोपरि है।

इस अवसर पर क्यूबा के उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश ईरान से हर क्षेत्र में संबंधों को विस्तृत करने का इच्छुक है।

Read 1248 times