यमन ने फिलिस्तीन के मज़लूमों के लिए अपने समर्थन का वादा जारी रखते हुए ज़ायोनी सेना के अड्डे पर ज़बरदस्त प्रहार करते हुए उसे नष्ट कर दिया है।
अंसारुल्लाह यमन ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ईलात को निशाना बनाया है। अंसारुल्लाह यमन ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि उसने अवैध राष्ट्र के दक्षिणी बंदरगाह शहर ईलात पर ड्रोन से हमला किया, इसमें एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया गया।
यमन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरीअस ने एक टेलीविजन बयान में कहा कि फिलिस्तीन और लेबनान के समर्थन में हमने ज़ायोनी शासन पर कई ड्रोनों से हमला किया। इस हमले में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। याहया कहा कि अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ और उसके हमले से कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए हैं।