मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से ख़बर दी है कि कैनेडा में सरकारी कर्मचारियों के पर्दा करने और पगड़ी पहनने पर प्रस्तावित प्रतिबंध कि ख़िलाफ़ हज़ारों लोगों नें प्रदर्शन किया। इन विरोध प्रदर्शनों में मुसलमान, यहूदी, ईसाई, सोल सोसाईटी और राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों सहित सभी नें हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों का कहना था कि प्रस्तावित प्रतिबंध शहरी आज़ादी का मामला है जिसे वह किसी भी हालात में क़ुबूल नहीं कर सकते। कैनेडा के क्योबैक प्रदेश का एक संसदीय दल, सरकारी कर्मचारियों पर पर्दा, सर पर पगड़ी और विभिन्न धर्मों के संकेत समझी जाने वाली चीज़ें पहनने पर पाबंदी का बिल तैयार कर रही है।