रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि परमाणु मामले पर ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य वार्ता प्रक्रिया में कोई बड़ा मतभेद नहीं है।
रूसी विदेशमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से वार्ता में ऐसा पहली बार आभास हुआ कि ईरान और गुट पांच धन एक के देश एक संयुक्त समाधान तक पहुंचने में गंभीर हैं। रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि वह समझते हैं कि ईरान के परमाणु मामले के समाधान के लिए उचित वातावरण उत्पन्न हो गया है।
सर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि ईरान के नये राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ किसी समाधान तक पहुंचने के लिए गुट पांच धन एक दृढ़ संकल्पित हैं। ज्ञात रहे कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के अस्पष्टता को दूर करने के संबंध तेहरान के गंभीर प्रयासों से गुट पांच धन एक के साथ वार्ता प्रक्रिया में नया वातावरण उत्पन्न हुआ है।