इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि आईएईए के निरीक्षक दक्षिणी ईरान में स्थित गचीन खदान का निरीक्षण अगले दो तीन सप्ताहों में करने वाले हैं।
अली अकबर सालेही ने रविवार को तेहरान में कहा कि आईएईए के साथ ईरान का सहयोग जारी रहेगा।
उन्होंने इस बात का वर्णन करते हुए कि गचीन के निरीक्षण की तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है कहा कि ईरान उन सभी ६ विषयों पर प्रतिबद्ध है जिसपर आईएईए के प्रमुख यूकिया अमानो के साथ सहमति हुई थी।
अराक के भारी पानी के परमाणु संयत्र और गचीन खदान का निरीक्षण उन्हीं छे विषयों में शामिल है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने अली अकबर सालेही ने बल दिया कि ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में यूकिया अमानो की हालिया रिपोर्ट उनकी पहली वाली रिपोर्टों की तुलना में अपेक्षाकृत सकारात्मक थी।