तुर्की के प्रधानमंत्री ने इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात की।

Rate this item
(0 votes)

तुर्की के प्रधानमंत्री ने इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात की।

तेहरान के दौरे पर आए तुर्की के प्रधान मंत्री रजब तय्यब ओर्दोग़ान ने इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात की।

बुधवार को हुई इस मुलाक़ात में सुप्रीम लीडर ने दोनों देशों की व्यापक क्षमताओं को आपसी संबंधों में विस्तार के लिए उचित पृष्ठिभूमि बताया।

सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने ईरान और तुर्की के बीच मौजूदा दोस्ती व भाईचारे को हालिया शताब्दियों के दौरान बेमिसाल बताया।

उन्होंने तुर्की के प्रधान मंत्री के ईरान दौरे के दौरान होने वाले समझौते के अमली होने के लिए तेहरान-अंकारा में गंभीरता को ज़रूरी बताया और कहा कि इस गंभीरता से दोनों देशों के संबंधों में अधिक स्थिरता आएगी और दोनों देशों के संबंधों और प्रगति होगी।

उन्होंने दोनों राष्ट्रों के बीच हार्दिक संबंध व रूझान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अवसर व परिस्थिति को सही ढंग से व्यवहारिक बनाया जाए।

इस अवसर पर तुर्की के प्रधान मंत्री रजब तय्यब ओर्दोग़ान ने तुर्की के राष्ट्रपति व जनता की ओर से ईरान को हार्दिक शुभकामनाएं पहुंचाते हुए कहा कि हम ईरान को अपना घर समझते हैं।

रजब तय्यब ओर्दोग़ान ने ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी सहित अन्य अधिकारियों से मुलाक़ात को सकारात्मक बताया और कुछ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर की ओर संकेत करते हुए कहा कि तुर्की को आशा है कि दोनों देशों के संबंध दिन प्रतिदिन विस्तृत होकर क्षेत्र व विश्व के लिए उदाहरण बनेंगे।

Read 1181 times