हिज़बुल्लाह लेबनान का सैन्य अभ्यास

Rate this item
(0 votes)

हिज़बुल्लाह लेबनान का सैन्य अभ्यास

हिज़बुल्लाह लेबनान नें लेबनान में आतंकवाद और वहाबी तकफ़ीरियों के हमलों का सामना करने के लिये सैन्य अभ्यास किया है। लेबनान की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हिज़बुल्लाह लेबनान नें बैरूत के दक्षिणी क्षेत्र ज़ाहिया में यह अभ्यास किये हैं जिनमें आतंकवादियों के बम धमाकों और तकफ़ीरियों के हमलों का मुक़ाबला करने और प्रभावित क्षेत्रों में मदद करने का अभ्यास शामिल है। स्पष्ट रहे कि पिछले दिनों में तकफ़ीरियों नें, जिन्हें सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त है, बैरूत के ज़ाहिया क्षेत्र में कई बम धमाके किये हैं जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं। तकफ़ीरियों के सरग़ना उमरुल अतरश नें, जो इस समय लेबनानी फ़ौज की हिरासत में है, हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ और ज़ाहिया के इलाक़े में आतंकवादी हमले करने की बात स्वीकारी है। हिज़बुल्लाह लेबनान नें कहा है कि तकफ़ीरी आतंकवादियों से मुक़ाबला करना राष्ट्रीय कर्तव्य है इसलिये यह किसी एक संगठन की ज़िम्मेदारी नहीं है।

Read 1119 times