ईरान में फ़िलीस्तीन के इस्लामी जेहाद आंदोलन के प्रतिनिधि ने 8 दिवसीय युद्ध में फ़िलिस्तीनी जनता की सफलता की ओर संकेत करते हुए कहा है कि यह सफलता इस्लामी गणतंत्र ईरान के समर्थन के बग़ैर संभव नहीं थी।
शुक्रवार को धार्मिक शिक्षा केंद्र क़ुम में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नासिर अबू शरीफ़ ने कहा इस्लामी क्रांति की सफ़लता के बाद से क्षेत्र विशेषकर क्षेत्रीय आंदोलनों में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं और आज, इस्लामी क्रांति तथा इस्लामी जागरुकता की लोकप्रियता से ज़ायोनी शासन एवं अमरीका की नींद उड़ गई है।
ईरान में इस्लामी जेहाद आंदोलन के प्रतिनिधि ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हालिया 8 दिवसीय आक्रमण की ओर संकेत करते हुए उल्लेख किया कि इस युद्ध में ईरान की भूमिका क़तर और तुर्की जैसे देशों के विपरीत कि जो इस भूमिका को प्रभावहीन बना देना चाहते हैं, महत्वपूर्ण एवं निर्णायक थी।
उन्होंने इसका उल्लेख करते हुए कि इस युद्ध में हमास की जीत ईरान के समर्थन के बग़ैर संभव नही थी कहा कि इस्लामी जेहाद आंदोलन ने औपचारिक रूप से ईरान की भूमिका की सराहना की और उसका आभार व्यक्त किया। s.m