ईरान की थल सेना कमांडर ने कहा है कि ईरान की सशस्त्र सेना को परमाणु और सामूहिक विनाश के हथियारों की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उसका मानना है कि वह प्रचलित नये व स्थानीय हथियारों से हर प्रकार के अतिक्रमण का उत्तर दे सकती है।
ब्रिगेडियर जनरल अहमद रज़ा पूरदस्तान ने ईरान में रहने वाले विदेशी सेनाओं से संबंधित अधिकारियों से भेंट में कहा कि ईरानी राष्ट्र ने बारम्बार अपने धार्मिक विश्वासों और ईरान के वरिष्ठ नेता के फतवे को आधार बनाकर घोषणा की है कि वह परमाणु हथियारों और सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रयोग का मुखर विरोधी है और उनके प्रयोग को न केवल ईरान बल्कि पूरी दुनिया में हराम और मानवीय प्रतिष्ठा के सिद्धांतों के विरुद्ध मानता है।