हमास-फ़तह ऐतिहासिक समझौता, अमरीका-इस्राईल को झटका

Rate this item
(0 votes)

हमास-फ़तह ऐतिहासिक समझौता, अमरीका-इस्राईल को झटकाअमरीका ने प्रतिद्वंद्वी फिलिस्तीनी गुटों के बीच राष्ट्रीय आम सहमति की सरकार के गठन के लिए हुए ऐतिहासिक समझौते पर निराशा व्यक्त की है।

बुधवार को वाशिंगटन में अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, कठिन समय है, और हम निश्चित रूप से इस घोषणा से निराश हैं।

उन्होंने आगे कहा, इससे वास्तव में हमारे समस्त प्रयास खटाई में पड़ सकते हैं, न केवल हमारे प्रयास बल्कि विशेष रूप से पक्षों के बीच वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयास।

ग़ौरतलब है कि अमरीकी विदेश मंत्री इस्राईल और फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के बीच ठप्प पड़ी तथाकथित शांति वार्ता को पुनः शुरू कराने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सात वर्षों से विभाजित फ़िलिस्तीनी प्रशासन पांच सप्ताहों में राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन पर सहमत हो गया है।

ग़ज्ज़ा में एक ऐतिहासिक समझौते के तहत प्रतिद्वंद्वी फिलिस्तीनी गुट हमास और फ़तह राष्ट्रीय आम सहमति की सरकार के गठन पर सहमत हो गए।

इस समझौते से इस्राईली अधिकारियों को काफ़ी बड़ा झटका लगा है।

इस्राईली प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने कहा है कि फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण प्रमुख महमूद अब्बास को यह चयन करना चाहिए कि वे इस्राईल के साथ शांति समझौता चाहते हैं या हमास के साथ।

Read 1108 times