ईरान ने फ़तह व हमास की सहमति का स्वागत किया

Rate this item
(0 votes)

ईरान ने फ़तह व हमास की सहमति का स्वागत किया

ईरान ने फ़िलिस्तीन के फ़तह और हमास संगठनों के बीच एकता सहमति का स्वागत किया है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने कहा कि ईरान इस्राईल के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच एकता का स्वागत करता है। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि ईरान क़ुद्स के अतिग्रहणकारी शासन के अतिक्रमण से निमटने के लिए फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के मूल्यवान उद्देश्य के व्यवहारिक होने के परिप्रेक्ष्य में लिये जाने वाले फ़ैसले का स्वागत करता है।

ज्ञात रहे कि गत बुधवार को हमास और फ़तह के बीच सरकार गठन के लिए राष्ट्रीय सहमति बन गयी है। इस सहमति के अनुसार अगले पांच हफ़्तों में फ़िलिस्तीन की राष्ट्रीय एकता पर आधारित सरकार का गठन होगा और स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास राष्ट्रपति पद और संसद के चुनाव की तारीख़ की निकट भविष्य में घोषणा करेंगे और ये चुनाव छह महीने के भीतर एक साथ आयोजित कराए जाएंगे।

Read 1164 times