इस्राईल के विरूद्ध जीत की सालगिरह पर ईरान ने हिज़्बुल्लाह को बधाई दी।

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल के विरूद्ध जीत की सालगिरह पर ईरान ने हिज़्बुल्लाह को बधाई दी।

अबनाः लेबनान के विरुद्ध इस्राईल के 33 दिवसीय युद्ध में लेबनान की विजय की वर्षगांठ पर हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह के लिए बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है।
शक्तिशाली कही जाने वाली इस्राईली सेना पर हिज़्बुल्लाह की विजय की 8 वीं वर्षगांठ पर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ तथा ईरान की इस्लामी व्यवस्था हित संरक्षक परिषद के सचिव मोहसिन रेज़ाई ने बधाई संदेश भेजे।
विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने अपने संदेश में कहा कि आधुनिक शस्त्रों से लैस इस्राईली सेना के मुक़ाबले में लेबनान के प्रतिरोधक संगठन की बहादुरी, उनकी क़ुरबानियां और उनकी दृढ़ता हमेशा याद रखी जाएगी।
विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने अपने संदेश में लिखा कि मैं आपको, हिज़्बुल्लाह के महान प्रतिरोधकर्ताओं तथा लेबनानी जनता को इस महान अवसर पर बधाई पेश करता हूं। इस विजय ने सभी इस्लामी राष्ट्रों को गौरव दिलाया तथा लेबनान के लिए गौरव व गरिमा का स्रोत बनी।
इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के सचिव मोहसनि रेज़ाई ने अपने संदेश में कहा कि ज़ायोनी शासन के विरुद्ध लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन की विजय के दिन को ईरानी कैलेंडर में इस्लामी प्रतिरोध दिवस का नाम दे दिया गया है।
मोहसिन रेज़ाई ने अपने संदेश में कहा कि इस बार इस विजय की वर्षगांठ ग़ज़्ज़ा की जनता के प्रतिरोध और एतिहासिक दृढ़ता के प्रदर्शन के समय आई है जिससे विश्व भर के स्वतंत्रताप्रेमियों को यह संदेश मिलता है कि ज़ायोनी शासन अपने पतन की ओर बढ़ रहा है।

 

Read 1258 times