फ़िलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल क़ाहेरा से क़तर रवाना

Rate this item
(0 votes)
फ़िलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल क़ाहेरा से क़तर रवाना

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास का प्रतिनिधिमंडल क़ाहेरा से क़तर के लिए रवाना हुआ।

क़ाहेरा से जानकार सूत्रों के हवाले से जर्मन समाचार एजेंसी के अनुसार हमास के पोलित ब्यूरो के सदस्य मूसा अबू मर्ज़ूक़ जो एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए क़ाहेरा गए थे, हमास के पोलित ब्यूरो के प्रमुख ख़ालिद मशअल से मुलाक़ात के लिए क़ाहेरा से क़तर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हुए। मूसा अबू मर्ज़ूक़ अपने दो दिवसीय दौरे पर ख़ालिद मशलअ को इस्राईल के साथ मिस्र में हुयी अप्रत्यक्ष बातचीत के परिणाम से अवगत कराएंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार यह प्रतिनिधिमंडल ख़ालिद मशअल से भेंट के बाद शनिवार की रात क़ाहेरा लौटेगा ताकि फ़िलिस्तीनी और इस्राइली पक्ष के बीच अगले चरण की बातचीत में भाग ले।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी जेहाद आंदोलन के उपसचिव ज़ियाद नुख़ाले ने गुरुवार को लंदन से प्रकाशित समाचार पत्र अलहयात से बातचीत में कहा था कि स्थायी संघर्ष विराम की प्राप्ति की अभी भी संभावना मौजूद है।

ज्ञात रहे मिस्र, फ़िलिस्तीनी और इस्राइली पक्ष के बीच पांद दिनों के संघर्ष विराम कराने में सफल रहा। यह संघर्ष विराम बुधवार को शुरु हुआ और इस बीच दोनों पक्ष स्थायी संघर्ष विराम के लिए बातचीत करेंगें।

ज्ञात रहे ग़ज़्ज़ा पर 8 जुलाई को इस्राईल द्वारा थोपे गए युद्ध के समय से अब तक 1960 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जिनमें 470 बच्चे हैं जबकि 10 से ज़्यादा घायल हुए हैं।

 

Read 1189 times