पाकिस्तान में दो हवाई अड्डों पर आतंकी हमला हुआ है।
सूचना के अनुसार स्वचालित हथियारों, ग्रेनेड और आत्मघाती जैकेटों से लैस आतंकवादियों ने शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भारी सुरक्षा वाले दो हवाई अड्डों पर हमला किया किंतु सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही में दस संदिग्ध उज्बेक आतंकवादी मारे गए।
क्वेटा में समुंगली और ख़ालिद नाम के दो हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया जो एक दूसरे से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी का सिलसिला करीब 6 घंटे तक चला और इसमें 12 सुरक्षाकर्मी समेत 14 लोग भी घायल हुए।