ईरानी सांसद ने कहा है कि देश में सुन्नी-शीया एकता को कोई भी क्षति नहीं पहुंचा सकता।
संसद में सुन्नी सांसदों के प्रमुख आबिद फ़त्ताही ने कहा है कि ईरान में सुन्नी और शीया समुदायों के बीच जो मैत्री और बंधुत्व है उसे क्षतिग्रस्त नहीं किया जा सकता। आबिद फ़त्ताही ने सोमवार को कहा कि हालांकि इस्लाम के शत्रु ईरान में सुन्नी और शीयों के बीच पाई जाने वाली एकता को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास में लगे हुए है किंतु वे अपनी कोशिशों में सफल नहीं हो पाएंगे।
पवित्र नगर क़ुम में वरिष्ठ धर्मगुरूओं से भेंट के बाद सांसद आबिद फ़त्ताही ने कहा कि आतंकवादी गुट आईएसआईएल न तो सुन्नी है और न ही शीया इसलिए इस्लामी जगत को एकजुट होकर उसके मुक़ाबले में उठ खड़े होना चाहिए। (QR)
फेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें