क्षेत्रीय युद्ध, राजनीतिक, पर धार्मिक रंग में दे दिया गया, हसन नसरुल्लाह

Rate this item
(0 votes)
क्षेत्रीय युद्ध, राजनीतिक, पर धार्मिक रंग में दे दिया गया, हसन नसरुल्लाह

हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने बल दिया है कि इस में कोई शंका नहीं कि क्षेत्र में जारी टकराव, राजनीतिक है जिसे धर्म के नाम पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि इस्राईल के साथ भी टकराव धार्मिक नहीं है बल्कि ज़ायोनियों के साथ हमारी लड़ाई का कारण, इस्राईल द्वारा फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर अवैध क़ब्ज़ा है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने सीरियाई टीवी चैनल के साथ एक वार्ता में कहा कि क्षेत्र में पहले होने वाली और वर्तमान समय में जारी बहुत सी लड़ाइयों के पीछे राजनीतिक उद्देश्य हैं जिन्हें धार्मिक रंग दे दिया गया है।  

उन्होंने सीरिया के युद्ध के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारा रूख स्पष्ट था और उसके कारणों का भी हमने एलान किया।

उन्होंने कहा कि पहला कारण यह था कि इस युद्ध में सीरिया की स्वाधीनता को निशाना बनाया गया था जिसका आरंभ हाफिज़ असद के काल से हुआ था और आज तक जारी है और दूसरा कारण यह है कि सीरिया क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोर्चा है और वह एक स्वाधीन देश है और जब उसकी इस स्वाधीनता को समाप्त करने की साजिश नाकाम हो गयी तो तो सीरिया को फंसाने के लिए लेबनान में रफीक़ हरीरी की हत्या कर दी गयी और वर्ष २००६ में लेबनान के विरुद्ध अमरीकी समर्थन से इस्राईली हमले का उद्देश्य भी हिज़्बुल्लाह और उसके बाद सीरिया को तबाह करना था।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि तीसरा कारण तेल और गैस से संबधिंत था और शत्रु, सीरिया को अपने मार्ग के रूप में प्रयोग करना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि सीरिया युद्ध का एक अन्य कारण अलकाएदा द्वारा इस देश पर क़ब्ज़े का प्रयास था ताकि इस प्रकार से पूरे क्षेत्र पर अधिकार जमाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीरिया में सीरिया में अमरीका और अलकाएदा के हित एक हो गये थे और अलकाएदा ने, सीरिया में अमरीकी ज़रूरत से फायदा उठाया और पूरी दुनिया से आतंकवादियों को सीरिया में एकत्रित कर लिया ताकि उसके उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।

 

 

Read 1152 times