नेपाल में भूकंप पर ईरान ने संवेदना जताई

Rate this item
(0 votes)
नेपाल में भूकंप पर ईरान ने संवेदना जताई

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने नेपाल में आए भूकंप के प्रभावितों से संवेदना जताई है।

ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़ख़म ने शनिवार को एक बयान जारी करके नेपाल में आने वाले भीषण भूकंप पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इस देश की जनता व सरकार के प्रति सांत्वना जताई है। उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार व जनता नेपाल की जनता व सरकार के साथ है और इस आपदा में घायल होने वालों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

ज्ञात रहे कि शनिवार की सुबह नेपाल में रिक्टर स्केल पर साढ़े सात डिग्री तीव्रता का एक भूकंप आया था जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग हताहता और घायल हुए हैं।

 

Read 1170 times