नेपाल में शनिवार को आने वाले भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1800 हो गई है। बताया गया है कि 5000 से अधिक लोग अब भी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं जबकि सैकड़ों लोगों के अबभी मलवे में दबे होने की आशंका है।
इस भूकंप को नेपाल में बीते 80 सालों में सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप बताया जा रहा है। नेपाल में कल शनिवार के भूकंप के बाद लोग मौत के खौफ में जी रहे हैं। पूरी रात लोगों में डर बना रहा। नेपालवासी भूकंप के भय के कारण रात में अपने घरों में नहीं गए। उन्होंने सड़कों और मैदानों में ही रात गुज़ारी।
इस बीच ताजा खबर यह है कि कल रात से नेपाल में भूकंप के दो और तेज झटके आ चुके हैं। ताजा झटका सुबह स्थानीय समय के अनुसार 5 बजे के करीब आया जिसकी तीव्रता 6.6 बताई जा रही है।
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद रविवार को काठमांडू एयरपोर्ट को दोबारा खोला गया है। हालांकि अभी उड़ानें नहीं शुरू हो पाई हैं। एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। नेपाल में करीब 300000 पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि नेपाल में भूकंप के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था।