फ़ार्स की खाड़ी, पूर्ण रूप से सुरक्षित

Rate this item
(0 votes)
फ़ार्स की खाड़ी, पूर्ण रूप से सुरक्षित

ईरान की नौसेना के प्रमुख ने कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी, पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने कहा कि फ़ार्स की खाड़ी में पूर्ण रूप से सुरक्षा पाई जाती है और अमरीका की ओर से जलपोतों को एस्कोर्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नौसेना प्रमुख ने यह बात रविवार को अमरीका के उस बयान के उत्तर में कही जिसमें कहा गया था कि फ़ार्स की खाड़ी में अमरीकी जलपोतों को एस्कोर्ट करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ईरान की नौसेना की उपस्थिति के कारण फ़ार्स की खाड़ी, हुरमुज़ स्ट्रेट तथा ओमान सागर में पूर्ण रूप से सुरक्षा पाई जाती है। एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह आवश्यक नहीं है कि अमरीकी अपने जलपोतों की सुरक्षा के लिए युद्धपोत तैनात करें।

उन्होंने कहा कि अदन की खाड़ी और बाबुलमंदब की सुरक्षा स्थिति ठीक नहीं है इसलिए अमरीकियों को वहां पर अपने जलपोतों की सुरक्षा करनी चाहिए। नौसेना प्रमुख एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने फ़ार्स की खाड़ी में मार्शल द्वीप का झंडा लगे हुए व्यापारिक जहाज़ के रोके जाने को पूर्ण रूप से क़ानूनी बताया।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी रक्षामंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि फ़ार्स की खाड़ी में मार्शल द्वीप का झंडा लगे हुए व्यापारिक जहाज़ के रोके जाने के कारण अमरीकी नौसेना के जहाज़, हुरमुज़ स्ट्रेट तक उसके साथ जाएंगे।

 

 

Read 1247 times