अल्जीरिया के प्रधानमंत्री ने की वरिष्ठ नेता से भेंट

Rate this item
(0 votes)
अल्जीरिया के प्रधानमंत्री ने की वरिष्ठ नेता से भेंट

ईरान की इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने अल्जीरिया के प्रधानमंत्री अब्दुल मालिक सलाल से मुलाक़ात में कहा कि ईरानी राष्ट्र, साम्राज्यवाद के विरुद्ध अलजीरिया की जनता की क्रान्ति के दौरान किए गए संघर्ष के कारण इस देश और वहां की जनता के बारे में सकारात्मक सोच रखता है।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई ने मंगलवार को होने वाली अपनी इस मुलाक़ात में बहुत से क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ईरान और अलजीरिया के विचारों की निकटता का हवाला देते हुए कहा कि आशा है कि निकट भविष्य में दोनों देशों का संयुक्त आयोग गठित हो जाने के बाद द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में और अधिक विस्तार होगा।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने दाइश के बारे में अल्जीरिया के प्रधानमंत्री के बयान और इस्लाम की छवि ख़राब करने वाले आतंकी संगठनों के विरुद्ध क्षेत्र के देशों की ओर से कार्यवाही की ज़रूरत पर उनके आग्रह का हवाला देते हुए कहा कि दाइश और उन आतंकियों का मुद्दा जो इस्लाम के नाम पर पूरे क्षेत्र में फैल गए हैं कोई सामान्य और प्राकृतिक मुद्दा नहीं है बल्कि इन आतंकियों को अस्तित्व में लाया गया है और उनका समर्थन हो रहा है।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने क्षेत्र के कुछ देशों की ओर से दाइश के आतंकियों को दी जाने वाली मदद तथा अमरीका और इस्लाम की दुशमन अन्य शक्तियों की ओर से आतंकियों के समर्थन का हवाला देते हुए कहा कि वे इस्लामी देश जिन्हें चिंता है और जो एक दूसरे से समन्वय रखते हैं आपसी संवाद और सहयोग द्वारा आतंकियों से मुक़ाबले का व्यवहारिक रास्ता तलाश कर सकते हैं।

आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने इस्लामी क्रान्ति की सफलता के बाद अलजीरिया, ईरान, सीरिया और कुछ अन्य देशों की सम्मिलिति से बनने वाले मोर्चे का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ देश, जो अमरीका के इशारों नी चलते हैं, उस मोर्चे की गतिविधियों के मार्ग में रुकावट बन गए लेकिन आज ऐसा लगता है कि समान दृष्टिकोण रखने वाले इस्लामी देशों की सम्मिलिति से एक बार फिर यह मोर्चा बनाने के लिए भूमि समतल हो गई है।

इस मुलाक़ात में अलजीरिया के प्रधानमंत्री अब्दुल मालिक सलाल ने कहा कि तेहरान में गैस निर्यातक देशों का शिखर सम्मेलन बहुत सफल रहा। उन्होंने ईरान के अधिकारियों से अपनी मुलाक़ातों का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र में दाइश तथा अन्य आतंकी संगठनों से मुक़ाबला करने सहित अनेक राजनैतिक मामलों में ईरान और अलजीरिया के दृष्टिकोणों में समानता है।

Read 1091 times