फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर के शुरू से अब तक इस्राईली सैनिक 2,400 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर चुके हैं, जिनमें 1200 से अधिक बच्चे शामिल हैं।
क़ैदियों के मामलों के आयोग सीपीए ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा है कि फ़िलिस्तीनी नागरिकों की एक बड़ी संख्या को नियमों में अनेक परिवर्तन करके हिरासत में लिया गया है।
आयोग ने संयुक्त राष्ट्र से फ़िलिस्तीनी नागरिकों विशेषकर इस्राईली जेलों में बहुत ही विषम स्थिति में रखे जाने वाले फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की सुरक्षा की मांग की है।
फ़िलीस्तीनियों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जारी होने वाले इस बयान में कहा गया है कि अभी भी 430 बच्चों और 40 महिलाओं समेत कुल 7,000 फ़िलिस्तीनी नागरिक ज़ायोनी शासन की सलाख़ों के पीछे हैं।
बयान में उल्लेख किया गया है कि जब से नया इंतेफ़ाज़ा शुरू हुआ है, फ़िलिस्तीनी नागरिकों की गिरफ़्तारी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और लगभग 500 नागरिकों को बिना किसी आरोप पत्र के जेलों में रखा जा रहा है।
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, अक्तूबर से अब तक इस्राईली सैनिकों के हाथों 100 से अधिक फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद हो चुके हैं।