विभिन्न देशों के नेताओं से वरिष्ठ नेता की मुलाक़ात, अहम मुद्दों पर चर्चा

Rate this item
(0 votes)
विभिन्न देशों के नेताओं से वरिष्ठ नेता की मुलाक़ात, अहम मुद्दों पर चर्चा

नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता से भेंटवार्ता की है। 

इस भेंट में वरिष्ठ नेता ने इस्लाम और मुसलमानों की पहचान की सुरक्षा के लिए इस्लामी देशों के बीच सहकारिता बढ़ाने को मूल आवश्यकता बताया।

आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बूहारी के साथ भेंट में बल दिया कि आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए बने अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन पर किसी भी स्थिति में भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि यह गठबंधन विशेषकर अमरीका, ढके-छिपे ढंग से आतंकवादियों की सहायता कर रहा है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान में अमरीका और योरोप से सहायता तथा सहकारिता की आशा, किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।  उन्होंने कहा कि ठोस जानकारी के अनुसार इराक़ में अमरीका और क्षेत्र के रूढ़ीवादी अरब देश आईएसआईएल या दाइश की खुलकर सहायता कर रहे हैं।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने इस्लाम के स्पष्ट शत्रुओं और उन लोगों को कैंची के दो फल बताया जो इस्लाम के नाम पर इस्लाम से शत्रुता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ख़तरनाक शत्रुओं के बारे में इस्लामी देशों को परस्पर अपनी पहचान की सुरक्षा के उद्देश्य से सहकारिता करते हुए अपने हितों की सुरक्षा करनी चाहिए।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने इस भेंट में ईरान के साथ सुदृढ़ संबन्धों पर बल देते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान एक महान और प्रगतिशील देश है जिसके पास संबन्धों को बढ़ाने की अपार क्षमता मौजूद है।

दूसरी ओर वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने भी सोमवार को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता से तेहरान में भेंट की। इस भेंट में वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्वतंत्र देशों की प्रगति का एकमात्र मार्ग, इरादों की लड़ाई में प्रतिरोध और जनता पर भरोसा है।

वरिष्ठ नेता ने लैटिन अमरीकी क्षेत्र में अमरीका की लोभी नीति की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका इस क्षेत्र को अपने लिए सुरक्षित क्षेत्र समझता था किंतु वेनेज़ुएला ने अपने प्रयासों से इस क्षेत्र को पहचान वाले क्षेत्र में बदल दिया। उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला पर दबाव डालने से अमरीका का उद्देश्य, वेनेज़ुएला राष्ट्र और सरकार के प्रतिरोध को समाप्त करना है।

इस भेंट में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादूरो ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता से पुनः भेंट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ईरान और वेनेज़ुएला, वास्तविक मित्र हैं जिनके संबन्ध बहुत प्रगाढ़ हैं।

 

Read 1084 times