इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने युरोप में इस्लामी छात्र संघों के नाम अपने एक संदेश में ईरानी छात्रों के दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास को ईरान के विरुद्ध दुश्मन के मोर्चे की ओर से की जाने वाली साज़िशों को प्रभावहीन बनाने का एकमात्र साधन बताया है।
वरिष्ठ नेता का यह संदेश शुक्रवार को युरोप में छात्रों के इस्लामी संघ में वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि हुज्जतुल इ्स्लाम वल मुसलेमीन जवाद एजई द्वारा इटली के मीलान नगर में छात्र संघ के पचासवें सम्मेलन में पढ़ा गया।
संदेश इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
प्रिय युवाओ!
आप के संघ के गठन को पचास वर्ष पूरे हो चुके हैं , यह एक एेसा बरकत वाला संघ है जो इस्लामी मार्गदर्शन और ईमान की ताज़गी को युवास्था तथा छात्रों की विशेषताओं से जोड़ता है और उसके परिणाम में बुद्धिमान, दूरदर्शी और धर्म परायण युवा पैदा होते हैं।
आप लोग कोषिश करें कि स्वंय को और अपने संघ को इस कल्याणकारी व बड़े उद्देश्य के अनुसार करें।
आप के देश और आप के राष्ट्र को अपने सामने मौजूद लंबे मार्ग पर चलने के लिए इस प्रकार के लोगों की ज़रूरत है। आप लोगों तथा इसी प्रकार ईरान के सभी युवाओं और छात्रों का दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास उन साज़िशों को नाकाम बनाने का एकमात्र मार्ग है जो गर्व से सिर उठाए ईरान के खिलाफ दुश्मनों की ओर से हर प्रकार का साधन प्रयोग करके तैयार की जा रही हैं। आशा से भरे अपने दिल और भौतिक व आध्यात्मिक शक्ति को तैयार रखें और खुदा पर भरोसा करके आगे बढ़ें । खुदा आप सब की रक्षा करे।
सैयद अली ख़ामेनई