अगर हमला हुआ तो इस्राईल भी नहीं बचेगा।

Rate this item
(3 votes)

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस्राईल को धमकी दी है कि अगर उसने लेबनान के विरुद्ध जंग शुरू करने की ग़लती की तो तेल अवीव पर हज़ारों मिज़ाइलों की बरसात होगी...........

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस्राईल को धमकी दी है कि अगर उसने लेबनान के विरुद्ध जंग शुरू करने की ग़लती की तो तेल अवीव पर हज़ारों मिज़ाइलों की बरसात होगी।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने रविवार को बैरूत में आशूर के उपलक्ष्य में आयोजित एक शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस्राईल जो फ़ज्र-5 मिज़ाइलों से कांप उठा है वह तब क्या करेगा जब लेबनान के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के हमले के जवाब में तेल अबीब और दूसरे शहरों पर हज़ारों मिज़ाइल गिरेंगे। उन्होंने कहा कि दुश्मन जानता है कि अगर उसने लेबनान के विरुद्ध किसी भी हमले के बारे में सोचा तो उसे किन हालात का सामना करना पड़ सकता है। हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि अगर फ़्युचर में कोई जंग हम पर थोपी गई तो इस्राईल का कोई भी हिस्सा सुरक्षित नहीं रहेगा।

सय्यद हसन नसरुल्लाह ने हालिया ग़ज़्ज़ा जंग का हवाला दिया जो 14 से 21 नवम्बर तक चली और जिसमें ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर अपने हैवानी हमलों में 160 फ़िलिस्तीनियों को शहीद और 1200 से अधिक को घायल कर दिया था जबकि फ़िलिस्तीनियों की जवाबी कार्यवाही में कम से कम पांच इस्राईली मारे गए और दर्जनों घायल हुए।

 

Read 1767 times