पाक सैनिकों ने भारतीय सैनिक का सिर नहीं कलम किया

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने बल देकर कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए प्रभावी कार्यवाही अंजाम नहीं दी है। प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशरर्फ ने कहा कि भारत ने दोनों देशों के मध्य अच्छे संबंधों के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने इसी प्रकार इस देश के सैनिकों द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर कलम किये जाने की खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनेता और इस देश के संचार माध्यम क्षेत्रीय परिवर्तनों के संबंध में उचित प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के सैनिकों के मध्य होने वाली फायरिंग व झड़प के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य संबंध तनावग्रस्त हो गये हैं। mm

Read 1494 times