ईरान के परमाणु ऊर्जा मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाए

Rate this item
(0 votes)

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक युकिया अमानो ने पश्चिम से आग्रह किया है कि वह तेहरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का शांतिपूर्ण समाधान निकाले।

गुरुवार को स्वीट्ज़रलैंड में विश्व आर्थिक फ़ोरम की बैठक के अवसर पर ज़ायोनी शासन के राष्ट्रपित शिमोन पेरेज़ के साथ मुलाक़ात में अमानो ने कहा कि वियना स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के विभाग ने ईरान के साथ वार्ता में तेज़ी एवं वृद्धि कर दी है।

17 और 18 जनवरी को ईरान और आईएईए के बीच तेहरान में दो दिवसीय बातचीत हुई थी। आईएईए ने घोषणा की है कि अगले चरण की बातचीत 13 फ़रवरी को ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित होगी।

शुक्रवार को आईएईए की ओर से जारी किए गए बयान में अमानो ने स्पष्ट किया कि एजेंसी बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है तथा ईरान के साथ शेष मुद्दों को कूटनयिक माध्यमों से हल करने की ज़रूरत है।

Read 1354 times