ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन के लिए अमरीका व युरोप के सहयोग की आश्यकता नहीं।

Rate this item
(0 votes)

अंतरराष्ट्रीय मामलों में ईरान के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने बल दिया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अमरीका व युरोप के तकनीकी सहयोग के बिना गैस पाइप लाइन की परियोजना को पाकिस्तान में व्यवहारिक बना सकता है।

अली अकबर विलायती ने शुक्रवार की रात पाकिस्तान के कराची नगर में शीआ व सुन्नी धर्मगुरुओं से भेंट में इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरानी इंजीनियरों ने ईरान के सभी क्षेत्रों में गैस पाइप लाइन बिछाने में सफलता प्राप्त की है कहा कि पाकिस्तान भी अपने क्षेत्रों में गैस पाइप लाइन बिछाने में ईरानी इंजीनियरों की योग्यताओं से लाभ उठा सकता है।

याद रहे अमरीकी दबावों के बावजूद पाकिस्तानी सरकार ने ईरान पाकिसतान गैस पाइप लाइन परियोजना स्वीकृति दे दी है और शीघ्र ही पाकिस्तानी क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम आरंभ हो जाएगा।

इस भेंट में पाकिस्तान की जमाअते इस्लामी पार्टी के नेता सैयद मुनव्वर हुसैन ने ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना का समर्थन करते हुए कहा कि ऊर्जा के संकट से निपटने हेतु ईरान की ओर से पाकिस्तान की सहायता सराहनीय है किंतु ईरान व पाकिस्तान के मध्य एकजुटता अमरीका व नेटो को अप्रसन्न करने के अतिरिक्त क्षेत्र विशेषकर अफगानिस्तान में उनकी योजनाओं को भी विफल बनाती है। उन्होंने कहा कि अमरीका और उसके एजेन्ट षडयंत्र रच कर पाकिस्तान में सांप्रदायिकता भड़काना चाहते हैं किंतु पाकिस्तानी जनता उनके शैतानी उद्देश्यों को पूरा नहीं होने देगी।

Read 1927 times