ईरान ने जीता फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप, वरिष्ठ नेता व राष्ट्रपति ने बधाई दी

Rate this item
(0 votes)

ईरान ने जीता फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप, वरिष्ठ नेता व राष्ट्रपति ने बधाई दी

ईरान ने फ्रीस्टाइल कुश्ती का विश्व खिताब जीत लिया जिस पर इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रपति और संसद सभापति ने टीम और ईरानी जनता को बधाई दी है।

ईरान ने तेहरान में शुक्रवार को टूर्नामेंट के अंतिम दिन रूस को हराने के बाद वर्ष 2013 का फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है।

टूर्नामेंट में रूस दूसरे स्थान पर रहा जबकि तीसरे स्थान पर अमरीका ने क़ब्ज़ा जमाया।

वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनई ने शुक्रवार की रात एक संदेश में फ्री स्टाइल विश्व कप में ईरानी टीम की खिताबी जीत तथा रोमन कुश्ती में ईरानी टीम की सफलता पर बधाई दी और आशा प्रकट की कि खेल कूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में ईरानी युवाओं की सफलताओं के क्रम में वृद्धि होगी। ईरान राष्ट्रपति और संसद सभापति ने भी अलग अलग संदेशों में वर्ष 2013 के फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप खिताब जीतने पर ईरान की कुश्ती टीम और जनता को बधाई दी है। तेहरान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन के बाद एक भव्य समाहोह में ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद के हाथों जीतने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक दिए गए।

फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप के मुक़ाबले 21 फ़रवरी को शुरू हुए थे।

ईरान, रूस, अमरीका, आज़रबाईजान, जॉर्जिया, कजाकिस्तान, जापान, बेलारूस, बुल्गारिया और तुर्की ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया।

Read 1371 times