इराक़ को अमरीकी छावनी की ज़रूरत नहींः जाफ़री

Rate this item
(0 votes)
इराक़ को अमरीकी छावनी की ज़रूरत नहींः जाफ़री

इराक़ के विदेशमंत्री ने अपने देश में अमरीकी सैन्य छावनी बनाए जाने का विरोध किया है।

इब्राहीम जाफ़री ने कहा कि हम इराक़ में अमरीकी सैन्य छावनी बनाए जाने का विरोध करते हैं।  इराक़ी विदेशमंत्री ने शुक्रवार की रात माॅस्को में कहा कि बग़दाद सरकार अपनी संप्रभुता के बारे में किसी से समझौते के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि इराक़ ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में जब सन 2014 में सुरक्षा परिषद से अन्तर्राष्ट्रीय सेना की मांग की थी तो उसी समय बग़दाद ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह सैन्य सहायता  एेसी हो जिसमें इराक़ की संप्रभुता का सम्मान किया जाए।  उन्होंने कहा कि हमने उस समय कह दिया था कि एेसा न हो की इस सैन्य सहायता की आड़ में बाद में इराक़ में सैन्य छावनी बनाए जाने की बात सामने आए।

इराक़ के विदेशमंत्री इब्राहीम जाफ़री ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद अमरीका ने जिन देशों में सैन्य छावनियां बनाई थीं वे आज भी मौजूद हैं जैसे दक्षिणी कोरिया, जापान और तुर्की के अतिरिक्त कई अन्य देशों में।  उन्होंने कहा कि यह काम इन देशों की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है।  इब्राहीम जाफ़री का कहना था कि इराक़ की संप्रभुता हमारी रेड लाइन है इसके बारे में किसी से भी बात नहीं होगी।

Read 1267 times