ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी युद्धक विमानों के हमले पर हमास की प्रतिक्रिया

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी युद्धक विमानों के हमले पर हमास की प्रतिक्रिया

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के ख़िलाफ़ अपने अपराधों पर पर्दा डालने के लिए ग़ज़्ज़ा पट्टी पर हमला किया है।

हमास के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम ने अपने एक बयान में कहा कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले, वापसी के अधिकार की रैली से ज़ायोनी शासन में पैदा होने वाली बौखलाहट को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन की ताक़त को तोड़ने और उसके अपराधों को संसार के सामने लाने में सफल रही है और इसी तरह यह फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के प्रतिरोध के साधनों में विस्तार की भी सूचक है। ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने सोमवार को दो बार ग़ज़्ज़ा पट्टी के उत्तर में हमास के ठिकानों पर हमले किए।

 

इस बीच पश्चिमी तट के उत्तर में स्थित नाबलुस में फ़िलिस्तीनी बच्चों व बंदियों के समर्थन की राष्ट्रीय समिति ने सोमवार को जुलूस निकाल कर ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के समर्थन की घोषणा की। जुलूस में शामिल लोगों ने ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद सभी फ़िलिस्तीनी बच्चों की तुरंत रिहाई की मांग की।

 

Read 1055 times