पाकिस्तान, अमरीकी कूटनयिक का लाइसेंस रद्द, तनाव बढ़ा

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान, अमरीकी कूटनयिक का लाइसेंस रद्द, तनाव बढ़ा

पाकिस्तान की पुलिस ने उस अमरीकी कूटनयिक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया है जो ट्रैफ़िक क़ानून का उल्लंघन करते हुए एक पाकिस्तान युवा की मोटर साइकिल को टक्कर मार कर उसकी मौत का कारण बना था।

पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि ट्रैफिर क़ानून का उल्लंघन करने वाला यह अमरीकी कूटनयिक कि जिसने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर मोटर साइकिल पर सवार एक पाकिस्तान युवक की हत्या कर दी और दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया अब पाकिस्तान में ड्राइविंग नहीं कर सकेगा। 

इस अमरीकी कूटनयिक का नाम सरकार की वाॅच लिस्ट में भी शामिल कर दिया गया है। उक्त अमरीकी कूटनयचिक की गाड़ी से हताहत होने वाले पाकिस्तानी युवा के परिजनों ने अमरीकी सैन्य अताशी के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज कराके उसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

सूचना के अनुसार अमरीकी मिलेट्री अताशी जोज़ेफ़ एमैनुलए ने सोमवार को विदेश भागने का भी प्रयास किया जिसे पाकिस्तानी पुलिस ने विफल बना दिया।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान में अमरीकी कूटनयिक की गाड़ी से पाकिस्तानी युवा की मौत की घटना पर इस्लामाबाद में अमरीकी राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब किया जा चुका है।

Read 1226 times