सेना की शक्ति में वृद्धि की जाएः वरिष्ठ नेता

Rate this item
(0 votes)
सेना की शक्ति में वृद्धि की जाएः वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के प्रभावी और मूल्यवान अनुभवों की सराहना की और ताज़ा दम जवानों के प्रकाशमयी भविष्य की आशा व्यक्त करते हुए सैन्य क्षमताओं में निरंतर वृद्धि किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के सुप्रिम कमान्डर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने रविवार को थल सेना के वरिष्ठ कमान्डरों और सैन्य अधिकारियों  को संबोधित करते हुए कहा कि सैन्य विभाग में विकास और प्रगति का क्रम जारी रहना चाहिए ताकि हमारी कल की सेना, आज की सेना से अधिक बेहतर, मज़बूत और प्रभावी सिद्ध हो सके।

सशस्त्र सैन्य दिवस के अवसर पर होने वाली इस मुलाक़ात में वरिष्ठ नेता ने बल दिया कि मैं प्यारे जवानों से इस बात की इच्छा करता हूं कि वह सैन्य विभाग में विकास और प्रगति तथा सैन्य क्षमताओं को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए पूरी मानवीय क्षमताओं को प्रयोग करना चाहिए। 

सशस्त्र सेना के सुप्रिम कमान्डर ने ईरान के आर्मी चीफ़ मेजर जनरल अब्दुर्रहमीम मूसवी के क्रांति और एकता पर आधारित दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि मेजर जनरल मूसवी ने कृपा और सैन्य विभाग से अपनी निर्भरता के साथ जिसकी रक्षा और जिस पर बल दिया जाना चाहिए, सशस्त्र सेना में एकता के बारे में बहुत अच्छी अच्छी बातें कीं और उनका यह बयान कि प्रशासनिक मामले में बुद्धिमत्ता और आंतरिक पवित्र का दर्पण है जो जनता में सेना को और अधिक लोकप्रिय बनाता है।

 

Read 1259 times