इस्राईली हमलों में 30800 से अधिक फिलिस्तीनी शहीद

Rate this item
(0 votes)
इस्राईली हमलों में 30800 से अधिक फिलिस्तीनी शहीद

फिलिस्तीन के स्वास्थ्यमंत्रालय ने आज गुरूवार को एलान किया है कि गत 24 घंटों के दौरान जायोनी सेना के हमलों में 83 फिलिस्तीनी शहीद और 182 घायल हुए हैं।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्यमंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकार सात अक्तूबर से आरंभ होने वाले इस्राईल के बर्बर व पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 30800 हो गयी है जबकि 72 हज़ार 298 लोग घायल हुए हैं।

इसी प्रकार गज्जा पट्टी में सात हज़ार से अधिक लोग लापता और मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

उल्लेखनीय मानवाधिकार की रक्षा का दम भरने वाले देश विशेषकर अमेरिका और ब्रिटेन खुलकर इस्राईल का समर्थन कर रहे हैं जिसके कारण वह किसी प्रकार के संकोच के बिना फिलिस्तीन के बेगुनाह लोगों का नरसंहार कर रहा है।

Read 112 times