इस्राईल को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं फ़िलिस्तीनी गुट

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं फ़िलिस्तीनी गुट

विभिन्न फ़िलिस्तीनी गुटों ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन के नरसंहार का जवाब लगातार अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देकर दिया है।

फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन की सैन्य शाखा सराया अल-कुद्स ने घोषणा की है कि फ़िलिस्तीनी मुजाहिदीन ने तूल अल-करम में बम विस्फोट किया और अल मंशिया क्षेत्र में ज़ायोनी सैनिकों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें कई ज़ायोनी सैनिक मारे गये और घायल हुए।

फ़तह आंदोलन की सैन्य शाखा अल-अक्सा ब्रिगेड ने भी नाब्लस शहर में घोषणा की है कि उसने इस शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित ज़ायोनी चेक पोस्ट शाफ़ी शिम्रोन पर भारी गोलीबारी की है। शोहदाए अल-अक्सा ब्रिगेड ने रामल्लाह के उत्तर में बिस्गूत ज़ायोनी क्षेत्र में ज़ायोनी सैनिकों पर जवाबी हमला किया जहां भयंकर झड़पें भी हुईं।

बैतेलहम के अल-ख़िज़्र इलाके में ज़ायोनी सैनिकों और फ़िलिस्तीनी युवाओं के बीच भीषण झड़पें भी हुईं। इस्राईली सैनिकों ने तूल अल-करम में फ़िलिस्तीनियों पर गोलीबारी की और दो फ़िलिस्तीनियों को घायल कर दिया।

Read 153 times