हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी सैन्य अड्डों पर लेबनान पर हमला किया

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी सैन्य अड्डों पर लेबनान पर हमला किया

लेबनान में हिजबुल्लाह ने छह बार ज़ायोनी शासन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह लेबनान ने कहा है कि उसके सैनिकों ने गाजा में फिलिस्तीन के उत्पीड़ित लोगों के समर्थन में शाबा के कब्जे वाले क्षेत्र में जुबदीन और जल अल-आलम सैन्य ठिकानों को फलक मिसाइलों से निशाना बनाया। है। हिजबुल्लाह लेबनान ने एक बयान में कहा है कि लेबनानी मुजाहिदीन ने गाजा के लोगों के समर्थन और दमिश्क और अलेप्पो पर ज़ायोनी दुश्मन के आक्रमण के जवाब में बरनिट छावनी पर बुर्कान मिसाइलों से हमला किया है।

लेबनान में हिजबुल्लाह ने इसी तरह हुनान किले में ज़ायोनी सेना के अड्डे पर रॉकेट से हमला किया है।

Read 117 times