फिलिस्तीन को यूएन का पूर्ण सदस्य बनाने का भारत ने किया समर्थन, ज़ायोनी शासन भड़का

Rate this item
(0 votes)
फिलिस्तीन को यूएन का पूर्ण सदस्य बनाने का भारत ने किया समर्थन, ज़ायोनी शासन भड़का

फिलिस्तीन को स्नायुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने के लिए दिए गए प्रस्ताव का भारत ने समर्थन किया है। 193 सदस्यीय महासभा ने शुक्रवार को एक आपातकालीन विशेष सत्र के लिए बैठक की। इस दौरान अरब देशों की ओर से फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पेश किया गया और 'संयुक्त राष्ट्र में नए सदस्यों का प्रवेश' के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसका भारत ने स्वागत करते हुए फिलिस्तीन का समर्थन किया।

प्रस्ताव के पक्ष में 143 मत पड़े। जबकि नौ ने विरोध में वोट किए। वहीं, 25 ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। भारत ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। वोट डाले जाने के बाद यूएनजीए हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

प्रस्ताव में कहा गया है कि फिलिस्तीन संयुक्त राष्ट्र में सदस्य बनने के योग्य है और उसे संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुच्छेद-4 के अनुसार शामिल किया जाना चाहिए।

वहीँ फिलिस्तीन के लिए उमड़ते वैश्विक समर्थन और यूएन का पूर्ण सदस्य बनाने के प्रस्ताव से मक़बूज़ा फिलिस्तीन का ज़ायोनी शासन भड़क उठा है। फिलिस्तीन में पिछले सात महीने में ही 35 हज़ार से अधिक लोगों की हत्या कर चुके ज़ायोनी शासन ने इस प्रस्ताव की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को आधुनिक समय के नाजियों के लिए खोलता है। 

 

Read 130 times