सुप्रीम लीडरः हज, इस्लामी एकता का प्रतीक

Rate this item
(1 Vote)

आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनईः

सुप्रीम लीडरः हज, इस्लामी एकता का प्रतीक

ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने कहा है कि हज के दिनों में इस्लामी दुनिया की एकता, महानता और विविधता, बड़े पैमाने पर सामने आती है........

 

ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने कहा है कि हज के दिनों में इस्लामी दुनिया की एकता, महानता और विविधता, बड़े पैमाने पर सामने आती है।

सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने आज ईरान की हज कमेटी के सदस्यों से मुलाकात में हज को असाधारण ज़िम्मेदारी बताया और इस्लामी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे यानी एकता पर जोर देते हुए कहा कि हज के दिनों में इस्लामी दुनिया की एकता, महिमा देखने को मिलती है और इस अवसर से भरपूर फ़ायदा उठाना चाहिए. सुप्रीम लीडर ने कहा कि हज का महान और असाधारण प्रोग्राम समाज के बेहतर निर्माण के संबंध में एक नया आंदोलन साबित होकर इस्लामी दुनिया को एकजुट कर सकता है। आप ने कहा कि यह ऊंची सोच दुनिया के दूसरे हाजियों तक पहुंचाने की जरूरत है।

सुप्रीम लीडर ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच वैचारिक मतभेद कोई नई बात नहीं है कहा लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान मतभेदों को शिद्दत के साथ बढ़ाया गया है और ऐसा लगता है कि मुसलमानों पर इस तरह का मतभेद थोपा जा रहा है, और एक प्लानिंग के साथ ऐसा किया जा रहा है, आपने सीरिया के संकट को हाजियों की एक मानसिक चिंता बताया और इस बात का उल्लेख करते हुए कि सीरिया की समस्या में ईरान का पक्ष साफ़ और रौशन है, कहा कि सीरिया की समस्या की सच्चाई यह है कि साम्राजी मोर्चा चाहता है कि इलाके में ग़ासिब ज़ायोनी शासन के पड़ोस में प्रतिरोधी ताक़तों की कड़ियों को ख़त्म कर दिया जाए। सुप्रीम लीडर ने कहा कि सीरिया के संकट का एकमात्र समाधान यह है कि इस देश में हथियारबंद गुटों को हथियारों की सप्लाई बंद कर दी जाए।

Read 1592 times