ईरान पर आक्रमण की संभावना शून्य है-

Rate this item
(0 votes)

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामीन मेहमान परस्त का कहना है कि ईरान पर हमले की संभावना शून्य है, क्योंकि देश वर्तमान स्थिति में रक्षा के उच्चतम स्थान पर है।

सोमवार को मेहमान परस्त ने कहा कि, किसी भी देश के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही उस समय की जाती है कि जब आक्रमणकारी को बहुत कम नुक़सान पहुंचने की संभावना होती है, किन्तु विपक्षी देश अगर तैयार है तो आक्रमणकारी को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि ईरान के पास बेहतरीन सैन्य उपकरणों या शक्तिशाली रक्षा प्रणाली का मतलब यह नहीं है कि ईरान किसी देश पर हमला करने का इरादा रखता है, बल्कि अधिक शक्तिशाली ईरान, अधिक सुरक्षित रहेगा। s.m

Read 1438 times