रूस भूमध्यसागर में युद्ध बेड़ा भेज रहा है

Rate this item
(0 votes)

प्रेस टीवी

रूसी रक्षा मंत्री ने घोषणा में बताया कि सीरिया के जलक्षेत्र के निकट भूमध्यसागर की ओर रूस का नया युद्ध बेड़ा बढ़ रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह बेड़ा बाल्टिस्क की बाल्टिक बंदरगाह से रवाना हो गया है जो भूमध्यसागर की ओर बढ़ रहा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार रूसी नौसैनिक जहाज़ भूमध्यसागर में दूसरे बेड़े का स्थान लेने के पश्चात प्रशिक्षण अभ्यास करेगा।

इंटरफ़ैक्स न्यूज़ एजेंसी ने सैन्य सूत्र के हवाले से पिछले सप्ताह रिपोर्ट दी थी कि इस बेड़े को सीरिया में स्थिति ख़राब होने की हालत में इस देश में रह रहे रूसी नागरिकों को वहां से निकालने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

रूस, सीरिया के मुख्य घटक देशों में हैं और भूमध्यसागर में सीरिया के तर्तूस बंदरगाह में उसका नौसैनिक मरम्मत प्रतिष्ठान है।

Read 1422 times