सीरिया में आतंकी गुटों को ड्रोन दे रहा है यूक्रेन

Rate this item
(0 votes)
सीरिया में आतंकी गुटों को ड्रोन दे रहा है यूक्रेन

रूस के खिलाफ पिछले 2 साल से भी अधिक समय से नाटो की जंग लड़ रहा यूक्रेन अब सीरिया में आतंकी संगठनों को ड्रोन समेत आधुनिक हथियार पहुंचा रहा है।

रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, तहरीरुश्शाम और नुस्रह फ्रंट जैसे आतंकी संगठनों को यूक्रेन ड्रोन दे रहा है और बदले में इन संगठनों के आतंकियों को रूस के खिलाफ जंग के लिए मैदान में उतार रहा है।

बता दें की कुछ समयय पहले ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि यूक्रेन की एजेंसियां तहरीरुश्शाम के आतंकियों को रूस के खिलाफ घिनौने अभियानों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।

 

Read 76 times